न्यूजीलैंड में 6.1 तीव्रता का भूकम्प

Last Updated 05 Apr 2021 04:21:41 PM IST

रिक्टर पैमाने पर 6.1 तीव्रता के भूकंप ने सोमवार को न्यूजीलैंड के पूर्वी समुद्र को हिला दिया।


न्यूजीलैंड में 6.1 तीव्रता का भूकम्प

भूकम्प के झटके नॉर्थ आईलैंड में व्यापक रूप से महसूस किए गए। भूकंप सुबह 7.37 बजे आया। देश के भूगर्भीय खतरा सूचना केंद्र, जियोनेट के अनुसार भूकम्प का केंद्र पूर्वी केप क्षेत्र में (स्थानीय समय) तेरा अरोमा से 120 किमी पूर्व में 33 किमी की गहराई पर स्थित था।


समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, जियोनेट ने कहा कि उसे 7,800 से अधिक झटकों की सूचना मिली है।



पिछले महीने, तीन मजबूत झटकों ने नॉर्थ आईलैंड पर समुद्र को हिला दिया, जिसके परिणामस्वरूप तट पर सुनामी की चेतावनी दी गई थी।

आईएएनएस
वेलिंगटन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment