इजरायल ने विदेशी नागरिकों के प्रवेश पर लगी रोक हटाई

Last Updated 09 Mar 2021 03:43:24 PM IST

इजरायल ने विदेशी नागरिकों के लिए देश में प्रवेश पर लगे प्रतिबंध को हटा दिया है। जनसंख्या एवं आव्रजन प्राधिकरण द्वारा जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई।


इजरायल ने विदेशी नागरिकों के प्रवेश पर लगी रोक हटाई

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, प्राधिकरण ने सोमवार को एक बयान में कहा कि सबसे पहले इजरायल कैबिनेट द्वारा घोषित निर्णय में, पहले से अनुरोध करने पर विदेशी नागरिकों को विशेष परमिट समिति के अनुमोदन के तहत देश में प्रवेश करने की अनुमति देगा।

इसके अलावा, कैबिनेट ने प्रतिदिन अधिकतम 3,000 लोगों को इजरायल में प्रवेश की अनुमति दी है।



अगले दो हफ्तों में, 23 मार्च को होने वाले आम चुनाव से पहले इजरायलियों के प्रवेश को प्राथमिकता दी जाएगी।

इससे पहले, सीमित आधार पर विदेशी नागरिकों के प्रवेश को मंजूरी दी जाएगी।

देश में कोविड-19 महामारी के प्रकोप के बाद, मार्च 2020 में इजरायल ने विदेशी नागरिकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया था।

पिछले जुलाई से, प्रतिबंध को धीरे-धीरे कम कर दिया गया है, जिसमें पारिवारिक कार्यक्रमों, व्यावसायिक बैठकों के लिए अनुमति दी जा रही है।

हालांकि 21 दिसंबर 2020 को, इजराइल ने संक्रमण बढ़ने के कारण विदेशी नागरिकों के प्रवेश पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया था।

आईएएनएस
तेल अवीव


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment