अमेरिका ने चीन के अधिकारियों की आगंतुक वीजा अवधि एक माह की
Last Updated 04 Dec 2020 06:24:30 AM IST
अमेरिका ने चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (सीसीपी) के अधिकारियों और उनके परिवार के सदस्यों के लिए अमेरिकी आगंतुक वीजा की वैधता अवधि को दस साल से घटाकर एक महीने कर दिया है।
![]() अमेरिका ने चीन के अधिकारियों की आगंतुक वीजा अवधि एक माह की |
विदेश विभाग के एक अधिकारी ने गुरूवार को यहां जारी एक बयान में कहा, ‘‘विदेश विभाग ने चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्यों और उनके परिवार के सदस्यों के लिए आगंतुक वीजा की अधिकतम वैधता को दस साल से घटाकर एक माह कर दिया है।’’
अधिकारी ने बयान में कहा कि यह कदम राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं से संबंधित है। उन्होंने कहा कि चीन के अधिकारी दुर्भावनापूर्ण प्रचार और आर्थिक दबाव के जरिए अमेरिकी जनता को प्रभावित करने की गतिविधियों में संलग्न हैं।
उन्होंने कहा कि सीसीपी चीनी-अमेरिकी समूहों की निगरानी के लिए एजेंटों को भेजता है।
| Tweet![]() |