चीन के रक्षा मंत्री ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख से मुलाकात की

Last Updated 01 Dec 2020 12:22:19 AM IST

चीन के रक्षा मंत्री जनरल वेई फेंगे ने सोमवार को पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा से मुलाकात कर क्षेत्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर चर्चा की और दोनों प्रगाढ मित्रों के बीच रक्षा सहयोग बढाने के समझौते पर हस्ताक्षर किए।


चीन के रक्षा मंत्री जनरल वेई फेंगे

दोनों जनरलों की बैठक के बाद पाकिस्तानी सेना की मीडिया इकाई आईएसपीआर ने बताया, ‘‘बैठक के दौरान परस्पर हितों के मुद्दों, क्षेत्रीय सुरक्षा और द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को बढाने पर चर्चा हुई।’’

बयान के अनुसार, ‘‘दोनों देशों की सेनाओं के बीच रक्षा सहयोग बढाने के लिए सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए गए।’’ सहमति पत्र के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है।

भाषा
इस्लामाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment