ब्राजील ने अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव में धांधली होने का आरोप लगाया

Last Updated 30 Nov 2020 12:19:59 AM IST

ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो ने रविवार को कहा कि वह अमेरिकी चुनाव में जो बाइडन की जीत को मान्यता देने से पहले थोड़ा इंतजार करेंगे।


ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो

वह स्थानीय निकाय के लिए हुए चुनाव में मतदान करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने चुनाव में गड़बड़ी संबंधी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आरोपों को दोहराया। उन्होंने कहा, ‘‘मेरे पास जानकारी के स्रेत हैं कि वहां वास्तव में बहुत धांधली हुयी।’’

उन्होंने ब्राजील की मौजूदा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग प्रणाली को लेकर भी संदेह जताया। उन्होंने आशंका व्यक्त की कि इससे धोखाधड़ी की आशंका है। उन्होंने 2022 के राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतपत्रों के जरिए पारंपरिक तरीके से चुनाव कराने का आग्रह किया है।

एपी
रियो दि जिनेरियो (ब्राजील)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment