फिलिस्तीन ने दागे रॉकेट इस्राइल ने किए हमले
Last Updated 16 Nov 2020 06:07:48 AM IST
इस्राइली सेना ने कहा है कि फिलिस्तीनी भूभाग से उसकी सीमा पर दो रॉकेट दागे जाने के बाद उसने गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों पर रविवार सुबह हमले किए।
![]() फिलिस्तीन ने दागे रॉकेट इस्राइल ने किए हमले |
सेना ने एक बयान में कहा कि लड़ाकू विमानों, हेलीकॉप्टरों और टैंकों ने हमास के भूमिगत ढांचों और सैन्य चौकियों को निशाना बनाया।
बयान में कहा गया कि इस्राइल में दो रॉकेट दागे गए, जिनमें से एक अश्दोद शहर में और दूसरा मध्य इस्राइल में गिरा। इन हमलों में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है।
सेना ने कहा कि रॉकेट खुले इलाके में गिरे। हमास की तरफ से इस पर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
| Tweet![]() |