कोरोना : जर्मनी में फिर लगेगा लॉकडाउन
Last Updated 29 Oct 2020 03:50:59 AM IST
कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने चिंता जाहिर की है।
![]() कोरोना : जर्मनी में फिर लगेगा लॉकडाउन |
उन्होंने देश में सीमित लॉकडाउन लगाने का आह्वान किया है। जर्मनी की रोग नियंत्रण एजेंसी ‘रॉबर्ट कोच इंस्टीट्यूट’ ने बताया कि देश में पिछले कुछ दिनों सर्वाधिक 14,964 नए मामले दर्ज किए गए।
देश में अभी तक कुल 4,49,275 मामले सामने आए हैं और इससे 10,098 लोगों की मौत हुई है। मर्केल ने बुधवार को जर्मनी के 16 राज्यों के गवर्नर और वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों से मुलाकात की और कहा कि वे सामाजिक सम्पकरें को कम करने के उपाय पेश करें। वहीं अधिकारियों ने कहा कि स्थिति जर्मनी के हाथ से निकलती जा रही है।
| Tweet![]() |