बाइडेन के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप छुपा रहा मीडिया : ट्रंप
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मुख्यधारा की मीडिया और बड़ी प्रौद्योगिकी कंपनियों पर उनके डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी जो बाइडेन के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों को छुपाने का आरोप लगाया है।
![]() अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (file photo) |
चुनाव प्रचार अभियान के दौरान राष्ट्रपति पद के दोनों दावेदारों ने एक-दूसरे पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। राष्ट्रपति का आरोप है कि बाइडेन को रूस से 35 लाख अमेरिकी डॉलर की रकम मिली जो रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के जरिए आई क्योंकि वह मास्को के पूर्व महापौर के अच्छे मित्र हैं। बाइडेन ने इन आरोपों से इनकार किया है।
चुनावी रैली के लिए निकलने से पहले ट्रंप ने व्हाइट हाउस में पत्रकारों से कहा, ‘आज जो हम देख रहे हैं, ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। मुझे लगता है कि यह बहुत दुखद समय है और मीडिया और निश्चित रूप से बड़ी टेक (कम्पनियों) के लिए इसे बेहद दुखद युग माना जाएगा।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि जो इन कम्पनियों के साथ हो रहा है, मुझे लगता है कि उन्होंने अपने आपको बहुत नुकसान पहुंचाया है क्योंकि उन्होंने खुद को बेहद सीमित कर लिया है।
| Tweet![]() |