अमेरिकी विदेश उप मंत्री ने क्वाड देशों के बीच व्यापक सहयोग पर जोर दिया

Last Updated 15 Oct 2020 01:20:32 AM IST

क्वाड देशों के बीच व्यापक सहयोग पर जोर देते हुए अमेरिका के विदेश उप मंत्री स्टीफन बीगुन ने अमेरिका-भारत साझेदारी के महत्व को, खासकर एक स्वतंत्र और खुले हिंद-प्रशांत क्षेत्र में संबंधों की अहमियत पर जोर दिया है।


अमेरिका के विदेश उप मंत्री स्टीफन बीगुन

विदेश विभाग ने बीगुन की 12 से 14 अक्टूबर के बीच हुई भारत यात्रा के समापन पर एक बयान में यह बात कही। बीगुन ने अपनी भारत यात्रा में भारत-अमेरिका फोरम पर अहम बयान दिए और इस साल के आखिर में होने वाली अमेरिका-भारत ‘टू प्लस टू’ मंत्री स्तरीय वार्ता से पहले भारत सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की।
विदेश विभाग ने कहा कि बीगुन ने भारत-अमेरिका फोरम में विदेश सचिव हषर्वर्धन श्रृंगला के साथ विशेष रूप से एक स्वतंत्र और खुले हिंद-प्रशांत क्षेत्र में अमेरिका-भारत की साझेदारी के महत्व को रेखांकित किया।
बीगुन ने चतुष्कोणीय संगठन (क्वाड) सदस्य देशों के बीच सहयोग विस्तार की भी जरूरत बताई जिसमें भारत और अमेरिका के साथ ऑस्ट्रेलिया और जापान सदस्य हैं।
शीर्ष अमेरिकी अधिकारी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, विदेश सचिव हषर्वर्धन श्रृंगला और रक्षा सचिव अजय कुमार के साथ अपनी मुलाकातों में भारत तथा समान विचारों वाले साझेदारों के साथ क्षेत्रीय सुरक्षा, आर्थिक सहयोग और कोविड-19 महामारी की चुनौतियों से निपटने के समन्वित प्रयासों समेत अनेक मुद्दों पर काम करने के अमेरिका के प्रयासों पर बातचीत की।

विज्ञप्ति के अनुसार नयी दिल्ली में उन्होंने भारत में भूटान के राजदूत मेजर जनरल वेतसोप नामज्ञेल से मुलाकात कर भूटान की जनता के साथ अमेरिका के करीबी संबंधों के महत्व को दोहराया।
भारत और अमेरिका के बीच ‘टू प्लस टू’ वार्ता के तीसरे संस्करण का आयोजन यहां 26, 27 अक्टूबर को हो सकता है जिसमें दोनों पक्ष अपने रणनीतिक सहयोग की व्यापक समीक्षा कर सकते हैं।
अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो और रक्षा मंत्री मार्क एस्पर इस संवाद के लिए भारत आ सकते हैं।
इसमें भारतीय पक्ष का प्रतिनिधित्व जयशंकर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे।

भाषा
वाशिंगटन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment