भारतीय नागरिक को दुबई में मिला सोना और कैश से भरा बैग, लौटाया

Last Updated 14 Sep 2020 02:27:56 AM IST

एक भारतीय नागरिक को 14 हजार डॉलर कैश और 2 लाख दिरहम कीमत के सोने से भरा बैग मिला लेकिन उसने उसे पुलिस को लौटा दिया।


भारतीय नागरिक को दुबई में मिला सोना और कैश से भरा बैग, लौटाया

दुबई पुलिस ने इसके लिए भारतीय नागरिक को पुरस्कृत किया है। मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका अदा करते हुए भारतीय ने बैग वापस कर

दिया।

शनिवार को अल कुसैस पुलिस स्टेशन के निदेशक ब्रिगेडियर यूसुफ अब्दुल्लाह सलीम अली अदीदी ने रेतेश जेम्स गुप्ता को पुरस्कृत किया और कम्यूनिटी और पुलिसिंग के बीच की

महत्वपूर्ण कड़ी बनने पर उनकी प्रशंसा की।

पुलिस ने बैग उसके मालिक को लौटा दिया या नहीं, इसका अभी पता नहीं चला है। बैग मालिक की खोज की जा रही है।

आईएएनएस
दुबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment