चीन ने अमेरिका के राजनयिकों पर नए प्रतिबंधों की घोषणा की

Last Updated 13 Sep 2020 04:49:46 AM IST

चीन और हांगकांग में काम कर रहे अमेरिका के राजनयिकों की गतिवधियों पर चीन ने नए प्रतिबंधों की घोषणा की है और इसे पिछले साल अमेरिका में चीन के राजनयिकों पर लगे इसी तरह के प्रतिबंध की प्रतिक्रिया के रूप में उचित कदम करार दिया है।


चीन ने अमेरिका के राजनयिकों पर नए प्रतिबंधों की घोषणा की

शुक्रवार देर रात जारी ऑनलाइन बयान में विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि यह नियम बीजिंग में अमेरिकी दूतावास और पूरे चीन में स्थित वाणिज्य दूतावासों के वरिष्ठ राजनयिकों एवं अन्य कर्मियों पर लागू होगा।
हालांकि प्रवक्ता ने कहा कि चीन ने  ‘दोनों देशों के बीच सभी क्षेत्रों में सामान्य आदान-प्रदान और सहयोग का समर्थन किया है। ‘अगर अमेरिका पिछले साल अक्टूबर में लागू कदमों को वापस ले ले तो यह प्रतिबंध हटाया जा सकता है।

प्रवक्ता की पहचान जाहिर नहीं की गई है। प्रवक्ता ने कहा, ‘‘एक बार फिर हम अमेरिका से अपील करते हैं कि वह अपनी गलतियों को सुधारें और चीन के दूतावास और उसके कर्मियों पर लगे अनुचित प्रतिबंध हटाएं और चीन भी अमेरिका के कदमों पर परस्पर कदम उठाएगा। हालांकि अभी नए प्रतिबंधों के बारे में जानकारी नहीं दी गई है। अमेरिका के राजनयिकों पर पहले से ही चीन के किसी भी हिस्से में जाने और कॉलेज परिसरों तक पहुंच के लिए प्रतिबंध है।

एपी
बीजिंग


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment