सुरक्षा परिषद में पाक को धोया भारत ने

Last Updated 26 Aug 2020 01:40:12 AM IST

भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में बयान देने के पाकिस्तान के राजदूत के दावे पर तीखा पलटवार करते हुए कहा कि सीमापार आतंकवाद का सबसे बड़ा प्रायोजक अब खुद को आतकंवाद का पीड़ित दिखाने का स्वांग रचने का प्रयास कर रहा है।


संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद

संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन ने पाकिस्तान के दशकों से सीमापार आतंकवाद का शिकार होने के झूठ का सोमवार को पर्दाफाश करते हुए कहा कि एक झूठ सौ बार बोलने से वह सच नहीं हो जाता। भारत के खिलाफ सीमापार आतंकवाद का सबसे बड़ा प्रायोजक अब खुद को भारत की ओर से आतंकवाद का पीड़ित बताकर स्वांग रचने का प्रयास कर रहा है।
दरअसल पाकिस्तान के मिशन ने झूठा दावा किया है कि संयुक्त राष्ट्र में उसके राजदूत मुनीर अकरम ने ‘आतंकी गतिविधियों से अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा को खतरे’ के विषय पर महासचिव की रिपोर्ट पर सुरक्षा परिषद में बयान दिया है, जबकि इस बैठक में परिषद के गैर-सदस्यों को आमंत्रित नहीं किया गया था। संयुक्त राष्ट्र में जर्मनी के मिशन ने एक तस्वीर साझा की है, जिसमें केवल सुरक्षा परिषद के 15 सदस्य देशों के राजदूत ही दिखाई दे रहे है। पाकिस्तान परिषद का सदस्य ही नहीं हैं। संयुक्त राष्ट्र में भारतीय मिशन ने ट्वीट किया, हम जानना चाहते हैं कि पाकिस्तान के स्थायी मिशन ने बयान कहां दिया, क्योंकि सुरक्षा परिषद के आज के सत्र में गैर-सदस्यों को तो बुलाया ही नहीं गया था। पाकिस्तान के एक और झूठ का पर्दाफाश हो गया।

अलकायदा को खदेड़ने के अकरम के दावे पर भारत ने कहा कि पाकिस्तान के स्थायी प्रतिनिधि संभवत: इस बात से अवगत नहीं हैं कि ओसामा बिन लादेन उनके ही देश में छिपा हुआ था और अमेरिकी बलों ने उसे पाकिस्तान में ही मार गिराया था। न ही उन्होंने ओसामा बिन लादेन को शहीद बताने संबंधी अपने प्रधानमंत्री का बयान सुना। पाकिस्तान के झूठों पर तीखा पलटवार करते हुए नयी दिल्ली ने पाकिस्तान के उस दावे को भी हास्यास्पद बताया जिसमें उसने कहा था कि भारत ने उसके खिलाफ काम करने के लिए लड़ाकों के तौर पर आतंकवादियों की भर्ती की है।

भाषा
संयुक्त राष्ट्र


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment