फिलीपींस में संदिग्ध आतंकी विस्फोट में 14 लोगों की मौत

Last Updated 25 Aug 2020 06:13:38 AM IST

दक्षिणी फिलीपींस में सोमवार को संदिग्ध इस्लामिक आतंकवादियों द्वारा किए गए बम विस्फोट में कम से कम 14 सैनिकों और नागरिकों की मौत हो गई।


फिलीपींस में संदिग्ध आतंकी विस्फोट में 14 लोगों की मौत

सैन्य और पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हमले में करीब 75 सैनिक, पुलिसकर्मी और नागरिक घायल हो गए। इस्लामिक स्टेट समूह से संबद्ध आतंकवादियों ने पूर्व में हमले की चेतावनी दी थी। क्षेत्रीय सैन्य कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल कॉल्रेटो विनलुआन ने बताया कि सुलू प्रांत के जोलो कस्बे में हुए पहले बम विस्फोट में कम से कम पांच सैनिक और चार नागरिक मारे गए।
दोपहर में सेना के दो ट्रकों और एक कंप्यूटर दुकान के नजदीक हुआ यह हमला मोटरसाइकिल में विस्फोटक लगाकर अंजाम दिया गया। विनलुआन ने संवाददाताओं से कहा कि वाहन में आईईडी लगाया गया था। वहीं निकट ही एक घंटे बाद एक दूसरा विस्फोट हुआ। इस विस्फोट को संभवत: एक महिला आत्मघाती हमलावर ने अंजाम दिया। इसमें आत्मघाती हमलावर और एक सैनिक की मौत हो गई। कुछ लोग घायल हो गए।

क्षेत्र में सुरक्षा के लिए जवानों की तैनाती की गई। घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया। बाजार में एक बम भी मिला। यह बम फटा नहीं था। सुरक्षाकर्मियों और पुलिसकर्मियों ने क्षेत्र की घेराबंदी कर दी। इस साल हुआ यह सबसे भीषण हमला है। यह घटना ऐसे वक्त हुई है जब फिलीपीन और पूरा दक्षिण-पूर्व एशिया कोविड-19 महामारी का सामना कर रहा है।
राष्ट्रपति के प्रवक्ता हेरी रोक्यू ने हमले की निंदा की। हमले की किसी ने भी जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन सेना ने अबू सयाफ कमांडर मुंडी सवदजान को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है। सैन्य अधिकारियों ने पिछले सप्ताह कहा था कि सवदजान ने सुलू में हमले के लिए दो महिला फिदायीन को तैनात किया है। सेना के जवान उनकी तलाश के लिए अभियान चला रहे थे।

एपी
मनीला


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment