काबुल में स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पहले रॉकेट से हमला

Last Updated 19 Aug 2020 01:44:55 AM IST

अफगानिस्तान के 101वें स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले मंगलवार को काबुल शहर में रॉकेट से हमाला किया गया।


काबुल में स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पहले रॉकेट से हमला

यह जानकारी आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता ने दी है। प्रवक्ता तारिक एरियन ने ट्वीट किया, "काबुल शहर में सुबह 9:30 बजे के करीब पुलिस जिला 8 और पुलिस जिला 17 में दो सेडान कार से रॉकेट दागे गए।"

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, स्थानीय मीडिया फुटेज में क्षतिग्रस्त कई वाहनों को दिखाया गया है। शुरुआती रिपोटरें में कम से कम तीन नागरिकों के घायल होने की सूचना मिली है। उन्हें अस्पताल ले जाया गया है।



एक प्रत्यक्षदर्शी ने सिन्हुआ न्यूज एजेंसी को बताया, "हमने वजीर अकबर खान की स्ट्रीट नंबर 15 में एक बड़ा धमाका सुना, जहां दर्जनों दूतावास और दफ्तर हैं। पूरी जगह को अब सील कर दिया गया है।"

इस वारदात की जिम्मेदारी अभी किसी भी समूह ने नहीं ली है।

आईएएनएस
काबुल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment