ट्रंप ने कहा, अमेरिका अन्य देशों को कोरोना टीका की आपूर्ति करेगा

Last Updated 29 Jul 2020 10:11:28 AM IST

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि कोरोना वायरस का टीका तैयार होने पर अमेरिका संभवतः अन्य देशों को इसकी आपूर्ति करेगा।


अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)

ट्रंप ने कहा, “जब कोरोना टीका तैयार हो जाएगा तो हम दुनिया के अन्य देशों में इसकी आपूर्ति करेंगे जैसे हमने वेंटिलेटर और अन्य जरूरी वस्तुएं की थीं।”

एक रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप प्रशासन को इस साल के अंत या 2021 की शुरुआत में कोरोना टीका बनने की उम्मीद है। सोमवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान (एनआईएच) ने कहा कि अमेरिकी वैज्ञानिकों ने जैव प्रौद्योगिकी कंपनी मॉडर्न द्वारा विकसित संभावित टीका के तीसरे चरण का ट्रायल शुरू कर दिया है।

जॉन होपकिंस यूनीवर्सिटी के मुताबिक अमेरिका में कोरोना वायरस के अब तक 43 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं और 149000 से अधिक लोगों की मौत हुई है।

वार्ता
वॉशिंगटन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment