महारानी एलिजाबेथ की पोती की 'छोटे' समारोह में हुई शादी

Last Updated 18 Jul 2020 12:26:11 AM IST

ब्रिटेन की राजकुमारी बियाट्रिस की शादी शुक्रवार को इतालवी मंगेतर के साथ विंडसोर में कोरोना महामारी के कारण एक छोटे से निजी समारोह में हुई, जिसमें महारानी एलिजाबेथ और राजकुमार फिलिप सहित परिवार के अन्य सदस्य शामिल हुए।


महारानी एलिजाबेथ की पोती की हुई शादी

बियाट्रिस महारानी के दूसरे बेटे राजकुमार (ड्यूक ऑफ यॉर्क) एंड्र्यू और डचेस ऑफ यॉर्क सारा फग्र्यूसन की बड़ी बेटी हैं। राजसिंहासन के उत्तराधिकारियों में उनका नौवां स्थान है।

इतालवी उद्योगपति इडोडरे मापेली मोजी से उनकी सगाई इटली में पिछले साल सितंबर में और लंदन में इसी साल मई में हुई थी, लेकिन कोरानावायरस के प्रकोप के कारण शादी टल गई थी।

बकिंघम पैलेस के एक प्रवक्ता ने कहा कि शादी सरकार के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए एक छोटे से समारोह में हुई।

बीबीसी के मुताबिक, महारानी और उनके पति विंडसोर में मार्च से ही एकांतवास में थे। लॉकडाउन लागू होने के बाद वे पहली बार पारिवारिक आयोजन में शामिल हुए।

आईएएनएस
लंदन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment