पाकिस्तान के 30 शहरों में स्मार्ट लॉकडाउन

Last Updated 09 Jul 2020 12:43:08 PM IST

पाकिस्तान सरकार ने देश के 30 शहरों में, कोविड-19 के प्रसार को रोकने में मदद के लिए एक स्मार्ट लॉकडाउन लगाया है।


(फाइल फोटो)

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को प्रधानमंत्री इमरान खान ने वर्तमान कोविड-19 स्थिति और नीतियों की समीक्षा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता की।

प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी बयान के मुताबिक, बैठक में चर्चा हुई कि देश की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए सख्त लॉकडाउन को कैसे हटाया जाना चाहिए। साथ ही स्मार्ट लॉकडाउन लगाने की सरकार की नीति कैसे मददगार साबित हो रही है।

बयान में कहा गया, "गंभीर कोविड-19 रोगियों के लिए अस्पतालों में पंद्रह-सौ बिस्तर उपलब्ध कराए गए हैं और आने वाले दिनों में 1 हजार बिस्तर और उपलब्ध कराए जाएंगे।"

मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पाकिस्तान में अब तक कोविड-19 के कारण 4,922 लोगों की जान गई है। यहां कुल 2,37,489 मामले आए हैं, जिनमें से 1,40,965 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं।

आईएएनएस
इस्लामाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment