चाइनीज एप्स पर बैन लगाने को लेकर अमेरिका ने भारत की नीति का किया स्वागत

Last Updated 02 Jul 2020 09:38:46 AM IST

अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने चीनी एप पर प्रतिबंधों की भारत की 'क्लीन एप' नीति का स्वागत किया है।


अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो (फाइल फोटो)

उन्होंने कहा कि इससे भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा मजबूत होगी और चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (सीसीपी) की जासूसी पर लगाम लगेगी। भारत ने हाल ही में 59 चीनी पर प्रतिबंध लगाया गया है।

वाशिंगटन में संवाददाताओं के साथ बातचीत में पोम्पियो ने कहा, "चीन द्वारा जासूसी के लिए उपयोग की जा रही एप पर भारत द्वारा लगाए गए प्रतिबंध का हम स्वागत करते हैं। इससे भारत की संप्रभुता के साथ ही आंतरिक और राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा होगी। भारत सरकार ने भी अपने बयान में ऐसा ही कहा है। "

उल्लेखनीय है कि भारत सरकार ने देश की एकता, अखंडता एवं संप्रभुता को खतरा बताते हुए 59 चीनी एप पर प्रतिबंध लगा दिया। भारत ने इसके साथ ही टेलीकाम कंपनियों के चीनी उपरकरण के इस्तेमाल पर भी रोक लगा दिया है।
 

आईएएनएस
न्यूयार्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment