ब्रिटेन के युवराज फिलिप ने मनाया 99वां जन्मदिन

Last Updated 11 Jun 2020 04:27:49 PM IST

ब्रिटेन के युवराज फिलिप ने अपना 99वां जन्मदिन बुधवार को दक्षिण-पश्चिमी इंग्लैंड के विंडसर कैसेल में अपनी पत्नी, महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के साथ मनाया।


युवराज फिलिप ने मनाया 99वां जन्मदिन

ड्यूक ऑफ एडिनबर्ग और 94 वर्षीय महारानी का विवाह 72 वर्ष पहले हुआ था। यह जोड़ा मार्च में, ब्रिटेन में कोरोना वायरस के संक्रमण की शुरुआत के पहले चरण से विंडसर कैसेल में पृथकवास में रह रहा है।

बकिंघम पैलेस ने शाही दंपत्ति की एक नई तस्वीर भी जारी की है जो एक जून को ली गई थी। कोविड-19 महामारी के कारण बुजुर्गों से मिलने पर लगी पाबंदियों की वजह से, उनकी किसी के भी साथ मुलाकता की योजना नहीं है। शाही परिवार ने जूम और अन्य ऑनलाइन मीडिया के माध्यम से युवराज फिलिप को जन्मदिन की बधाईयां दी।

ब्रिटेन के सशस्त्र बल की भी कई इकाईयों ने फिलिप को बधाई दी।

वह रॉयल मरीन में कैप्टन जनरल भी रह चुके हैं। रॉयल मरीन ने अपने आधिकारिक ट्विटर पेज पर फिलिप को बधाई देते हुए उनकी, सेवाकाल की कुछ तस्वीरें साझा कीं।

पिछले साल दिसंबर में स्वास्थ्य संबंधी समस्या के कारण युवराज फिलिप को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। चार दिन अस्पताल में रहने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई थी। उसके बाद फिलिप सार्वजनिक रूप से नजर नहीं आए हैं।

भाषा
लंदन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment