न्यूजीलैंड कोरोना से पूरी तरह मुक्त

Last Updated 09 Jun 2020 04:02:14 AM IST

न्यूजीलैंड कोरोना वायरस से पूरी तरह छुटकारा पा चुका है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने सोमवार को बताया, देश में संक्रमित आखिरी व्यक्ति स्वस्थ हो गया है।


न्यूजीलैंड कोरोना से पूरी तरह मुक्त

इस खबर के बाद पूरे देश में खुशी है। इसके साथ ही 50 लाख की आबादी वाला न्यूजीलैंड पहला ऐसा देश बना जाएगा जहां फिर से फुटबॉल स्टेडियम में प्रशंसकों का स्वागत होगा और भीड़भाड़ वाले कार्यक्रम आयोजित हो सकेंगे।
देश में 17 दिन पहले कोरोना संक्रमण का एक मामला सामने आया था। फरवरी के बाद से सोमवार को पहली बार ऐसा मौका आया जब सभी मरीज संक्रमण से ठीक हो चुके हैं और अब देश में कोई भी संक्रमित नहीं है। देश में अब तक 300,000 जांच हो चुकी है। न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने सोमवार को कहा, उन्हें विश्वास है कि अंतिम मरीज के भी कोरोना से स्वस्थ होने के बाद देश ने संक्रमण के प्रसार को रोक लिया है। उन्होंने कहा, हमें विश्वास है कि फिलहाल के लिए हमने न्यूजीलैंड में वायरस के प्रसार को खत्म कर दिया है। हालांकि, आगे भी इसके लिए प्रयास जारी रहेंगे। उन्होंने कहा, निश्चित रूप से दोबारा मामले सामने आएंगे लेकिन यह विफलता की निशानी नहीं होगी। यह इस वायरस की वास्तविकता है। लेकिन हमें पूरी तैयारी रखनी है।

अर्डर्न ने बताया, मंत्रिमंडल ने वायरस के संबंध में लागू सभी प्रतिबंध देश की सीमा को छोड़कर अन्य हिस्सों से मध्यरात्रि से हटा लिए हैं। उन्होंने कहा, हम बिना पाबंदी के सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित कर सकते हैं। निजी कार्यक्रम जैसे कि शादियां, आयोजन और अंतिम संस्कार बिना किसी पाबंदी के कर सकते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा, बिना पाबंदी के खुदरा कारोबार, सत्कार क्षेत्र, सार्वजनिक परिवहन चलेंगे और देश में कहीं भी यात्रा पर कोई प्रतिबंध नहीं है। न्यूजीलैंड में सिर्फ 1,500 लोग संक्रमित हुए जिनमें से 22 लोगों की मौत हो गई। वायरस भले ही खत्म हो गया हो लेकिन इसका आर्थिक असर बरकरार है। हजारों लोगों की यहां नौकरी चली गई है। देश की अर्थव्यवस्था के लिए 10 फीसद तक जिम्मेदार पर्यटन उद्योग सबसे ज्यादा प्रभावित हो गया। लेकिन सोमवार का दिन फिर भी लोगों के लिए अच्छी खबर वाला रहा। अर्डर्न ने कहा, जब यह पता चला कि अब कोई भी मरीज नहीं है तो वह अपनी छोटी बेटी के सामने डांस करने लगीं। उनकी बेटी इस महीने दो साल की हुई है। प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी बेटी को भले यह पता नहीं हो कि आखिर चल क्या रहा है लेकिन वह भी उनकी खुशी में शामिल हो गई।

एपी
वेलिंगटन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment