नेपाल के चार जिलों के 11 स्थानों पर चीन का अतिक्रमण

Last Updated 25 May 2020 02:36:38 AM IST

नेपाल के उत्तरी सीमा पर 4 नेपाली जिलों हुम्ला, रसुवा, सिंधुपाल्चोक तथा संखुवासभा के 11 स्थानों पर चीन ने काफी समय से अतिक्रमण कर रखा है।


नेपाल : चार जिलों के 11 स्थानों पर चीन का अतिक्रमण

कई हेक्टेयर जमीन पर चीनी कब्जे के बावत वर्तमान में नेपाल की ओली सरकार ने चुप्पी साध रखी है, जिससे तमाम नेपालियों में ही संशय व सवाल पैदा हो रहे हैं।

उल्लेख करते चले कि नेपाल के उत्तरी सीमा पर चीनी अतिक्रमण बढ़ते जाने का मामला उठने पर करीब साढ़े 4 वर्ष पूर्व नेपाल सरकार के के सर्वे विभाग (नापी शाखा) द्वारा सीमा क्षेत्र का बारीकी से अध्ययन करके चौंकाने वाली रिपोर्ट सरकार को सौंपी गई थी।

जिसमे स्पष्ट रूप से चीन के द्वारा नेपाली भूभाग पर अतिक्रमण करने की बात स्पष्ट हुई। प्रतिवेदन सौंपने वाली टीम ने खुलासा किया था कि उत्तरी सीमा के संखुवासभा, रसुवा, हुम्ला व सिंधुपाल्चोक जिले के कई स्थानों पर सीमा अतिक्रमित की गई है।

रिपोर्ट में यह आगाह किया गया था कि चीन द्वारा नेपाल-चीन सीमा से सम्बद्ध तिब्बत में विकास निर्माण का क्रम इसी गति से आगे  बढ़ाया जाता रहा तो नेपाल को और भी भूभाग गंवाना पड़ सकता है।

अजय प्रताप गुप्त/सहारा न्यूज ब्यूरो
बढ़नी (सिद्धार्थनगर)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment