कोरोना ने बांटीं 2 लाख से ज्यादा मौतें, दुनिया में सबसे ज्यादा 54,265 मौतें अमेरिका में

Last Updated 27 Apr 2020 01:14:09 AM IST

कोरोना वायरस से अब तक दुनियाभर में कम से कम 2,03,922 लोगों की मौत हो चुकी है। 193 देशों में कोविड-19 के 2,943,895 से अधिक मामले सामने आए।


कोरोना ने बांटीं 2 लाख से ज्यादा मौतें, दुनिया में सबसे ज्यादा 54,265 मौतें अमेरिका में

इनमें से अब तक कम से कम 8,42,421 मरीज ठीक हो चुके हैं।
विश्व स्वास्थ्य संगठन से मिली जानकारी के मुताबिक 24 घंटे में दुनियाभर में संक्रमण के कारण 6,813 लोगों की मौत हुई और कोविड-19 के 93,320 नए मामले सामने आए। इसमें अमेरिका में 2,710 लोगों की मौत, ब्रिटेन में 813 लोगों की मौत और इटली में 415 लोगों की मौत हुई।

संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित अमेरिका है, जहां 54,265 लोगों की मौत हुई और संक्रमण के 9,63,472 मामले सामने आए। इटली में 26,384 लोगों की मौत हुई और संक्रमण के 1,95,351 मामले आए। स्पेन में 22,902 लोगों की मौत हुई और संक्रमण के 2,23,759 मामले आए। चीन ने अब तक 4,632 लोगों की मौत और संक्रमण के 82,816 मामलों की घोषणा की है।

एएफपी
पेरिस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment