अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 21700 हुई
Last Updated 13 Apr 2020 01:30:27 AM IST
अमेरिका में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ से मरने वालों की संख्या 21700 हो गई है।
![]() अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 21700 हुई |
दुनिया भर में इस भयंकर महामारी के कारण होने वाली मौतों के मामले में अमेरिका इटली से आगे निकल गया है।
अमेरिका के जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्याल की रविवार की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना से अमेरिका में सबसे अधिक न्यूयॉर्क, न्यू जर्सी और मिशिगन प्रांत हुए हैं।
वहीं यहां अब तक इस संक्रमण से 5.43 लाख लोग प्रभावित हुए हैं।
-
वहीं इटली में 19,899 लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं। अमेरिका की आर्थिक राजधानी न्यूयॉर्क शहर दुनिया में कोरोना वायरस का सबसे बड़ा केंद्र बनकर उभरा है, जहां शनिवार रात तक 8,627 लोगों की मौत हो चुकी थी और 1,80,000 से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। करीब 83 लाख की आबादी वाला यह शहर अमेरिका की सबसे घनी आबादी वाले शहरों में से एक है।
| Tweet![]() |