खत्म होगा ये कठिन दौर, जल्द वापस आएंगे अच्छे दिन: एलिजाबेथ

Last Updated 06 Apr 2020 12:09:47 PM IST

ब्रिटने के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के अस्पताल में भर्ती होने के बीच महारानी एलिजाबेथ -II ने कोरोना वायरस (कोविड-19) को लेकर देश को संबोधित करते हुए उम्मीद जतायी कि यह कठिन दौर जल्द ही समाप्त हो जाएगा।


महारानी एलिजाबेथ II (फाइल फोटो)

उन्होंने कहा कि ब्रिटेन कोरोना से लड़ाई जीतेगा और अच्छे दिन वापस जल्द लौटेंगे।

93 वर्षीय महारानी एलिजाबेथ ने अपने संबोधन में कहा, "मुझे पता है कि मैं इस कठिन दौर में आप सब से बात कर रही हूं।"

उन्होंने कहा, "मैं उम्मीद करती हूं कि आने वाले वर्षों में हम इस बात गर्व करेंगे कि हमने कैसे कोरोना को साथ मिलकर पराजित किया। इसके बाद जो पीढ़ी आएगी वो हमारे बारे में कहेगी कि हम कितने मजबूत थे। आत्म-अनुशासन की विशेषताएं, शांत-विनोदपूर्ण संकल्प और साथी-भावना के लक्षण अभी भी इस देश की विशेषता हैं।"

महारानी ने कहा, "हम जल्द ही अपने दोस्तों और परिवार के साथ होंगे और हम एक बार फिर जल्द मिलेंगे। अलग-थलग रहना कई बार काफी कठिन है।"

गौरतलब है कि ब्रिटेन कोरोना के काफी प्रभावित है और यहां के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भी इससे संक्रमित हो चुके हैं।
 

वार्ता
लंदन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment