कोरोना वायरस: अमेरिका में मरने वालों की संख्या 9000 के पार, 331000 मामलों की पुष्टि

Last Updated 06 Apr 2020 09:27:45 AM IST

अमेरिका में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा सोमवार को बढ़कर 9000 के पार पहुंच गया।


जॉन होपकिंस यूनीवर्सिटी के अनुसार अमेरिका में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 9562 पहुंच गई है।

अमेरिका के न्यूयॉर्क राज्य में कोरोना का सबसे ज्यादा असर देखने को मिला है। न्यूयॉर्क शहर में अब तक कुल 2250 लोगों की मौत हुई है। अमेरिका में कोरोना के अब तक 331000 मामलों की पुष्टि हुई है।

अमेरिका इटली और स्पेन के बाद तीसरा ऐसा देश हैं जहां कोरोना के कारण सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं। इटली में अब तक 15880 और स्पेन में 12400 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है।

ब्रिटने के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के अस्पताल में भर्ती होने के बीच महारानी एलिजाबेथ -II ने कोरोना वायरस को लेकर देश को संबोधित करते हुए उम्मीद जतायी कि यह कठिन दौर जल्द ही समाप्त हो जाएगा।

वार्ता
वाशिंगटन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment