अमेरिका में एक दिन में रिकार्ड मौत, ट्रंप ने फिर कहा- आने वाले दो हफ्ते बेहद कठिन

Last Updated 01 Apr 2020 12:36:52 PM IST

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश में फैले कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर लोगों को आगाह करते हुए कहा कि आने वाले दो सप्ताह अमेरिका के लिए बेहद मुश्किल होंगे।


अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)

ट्रंप का यह बयान कोरोना वायरस के लिए बने कार्यबल के एक सदस्य डेबोरा ब्रिक्स के उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि अमेरिका में 30 अप्रैल तक सामाजिक दूरी बनाए रखने सहित कई उपाय किए जाने के बावजूद मृतक संख्या एक से दो लाख तक पहुंच सकती है।

ब्रिक्स ने कहा था कि अगर कोई कदम नहीं उठाया गया तो डेढ़ से दो करोड़ लोगों तक की जान जा सकती है। ट्रंप ने मंगलवार को कोरोना वायरस को लेकर किए एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ मैं चाहता हूं कि अमेरिकी आने वाले मुश्किल दिनों के लिए तैयार रहें।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ हमें बेहद मुश्किल दो हफ्तों का सामना करना होगा और फिर उम्मीद करते हैं कि जैसा विशेषज्ञ कह रहे हैं हमें अंतत: उम्मीद की कोई रोशनी दिखेगी। लेकिन ये दो हफ्ते बहुत …बहुत दर्दनाक होने वाले हैं।’’

अमेरिका में 3 हजार से अधिक मौतें

मेरिका में कोरोनावायरस संक्रमण के चलते तीन हजार से अधिक मौतों के साथ ही संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 1 लाख 63 हजार के पार पहुंच गई है। वहीं अमेरिका में पिछले 24 घंटे के अंदर 865 मौतें हुई हैं। एक दिन में हुई मौतों का ये आंकड़ा अमेरिका में अब तक का सबसे ज्यादा है।

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने इस बात की जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग द्वारा जारी किए गए नवीनतम आंकड़ों (एक इंटरेक्टिव मानचित्र) के हवाले से कहा कि अमेरिका में स्थानीय समयानुसार सोमवार रात 9.30 बजे (0130 जीएमटी पर मंगलवार) तक कोविड-19 से संक्रमित 1,63,000 से अधिक मामले थे और संक्रमण के चलते अब तक 3,008 मौतें हुई हैं।


नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, देश में न्यूयॉर्क राज्य महामारी से सबसे अधिक प्रभावित है। यहां अकेले कुल संक्रमित मामलों की संख्या 67 हजार से अधिक हैं और महामारी के चलते 1200 से ज्यादा मौतें देखने को मिली हैं।

 

 

एजेंसियां
वॉशिंगटन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment