रूस में लॉकडाउन का बढ़ा दायरा
रूस में एक ही दिन में कोरोना वायरस के सवार्धिक 500 मामले सामने आने के बाद इस महामारी के प्रकोप को रोकने के लिये मंगलवार को लॉकडाउन का दायरा बढ़ा दिया गया और साथ ही तीन महत्वपूर्ण कानूनों को मंजूरी दे दी गई ।
![]() रूस में लॉकडाउन का बढ़ा दायरा |
क्षेत्रफल के लिहाज से दुनिया के सबसे बड़े देश रूस के कुल 85 में से अब 40 से अधिक क्षेत्रों में लॉकडाउन लागू कर दिया गया है। इनमें पूर्व में चीन की सीमा से लगा प्रिमोस्र्की क्राई और पश्चिम में कालिनिनग्राद क्षेत्र भी शामिल हैं।
वहीं दूसरी ओर संसद के निचले सदन स्टेट ड्यूमा ने मंगलवार को तीन मसौदा विधेयकों को मंजूरी दे दी, जिनमें कोरोना वायरस पृथकता नियमों का उल्लंघन करने वालों और झूठी खबरें फैलाने वालों को सात साल जेल की सजा का प्रावधान है। इससे पहले राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सोमवार को कड़े कदमों को सही ठहराते हुए कहा था कि अगर पूरे देश में मनोरंजन स्थलों को बंद नहीं किया गया तो स्थानीय अधिकारियों के खिलाफ आपराधिक लापरवाही का मामला दर्ज किया जा सकता है।
लगभग 14 करोड़ 40 लाख की आबादी वाले रूस में मंगलवार तक कोरोना वायरस से 17 लोगों की मौत हो चुकी है और 2,337 लोग इससे संक्रमित हैं। बीते 24 घंटे में देश में 500 नये मामले सामने आए हैं जो कि एक दिन में सामने आए मामलों की सबसे अधिक संख्या है।
रूस में अब तक 17 की मौत
रूस में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 2,337 हो गयी है। रूस में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए बनाये गये संचालन मुख्यालय की ओर से मंगलवार को जारी वक्तव्य के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 500 नये मामले सामने आये हैं। राजधानी मास्को में ही कोरोना के 387 नये मामले सामने आये हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान मास्को, सेंट पीटर्सबर्ग, व्लादिमीर क्षेत्र और पेंजा क्षेत्र में इस महामारी के कारण कुल आठ लोगों की मौत हुई है जिससे देश में मरने वालों की संख्या बढ़कर 17 हो गयी है।
| Tweet![]() |