कोविड-19 : एशिया व प्रशांत क्षेत्र में लंबी चलेगी जंग

Last Updated 01 Apr 2020 12:14:39 AM IST

डब्ल्यूएचओ ने चेतावनी दी है कि कोविड-19 को लेकर पूरा ध्यान जहां पश्चिमी यूरोप और उत्तर अमेरिका के सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्रों की ओर चला गया है।


कोविड-19 : एशिया व प्रशांत क्षेत्र में लंबी चलेगी जंग

वहीं एशिया और प्रशांत क्षेत्र में यह महामारी अभी समाप्त होने से बहुत दूर है। एशिया और प्रशांत क्षेत्र के सभी स्तर पर सरकारों से वायरस से लड़ने के प्रयासों में लगे रहने का अनुरोध करते हुए डब्ल्यूएचओ के पश्चिम प्रशांत क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. ताकेशी कासाई ने कहा, ‘यह लड़ाई बहुत लंबी चलने वाली है और हम अपनी चौकसी में ढिलाई नहीं ला सकते। प्रत्येक नागरिक को उनके स्थानीय हालात के हिसाब से निपटना होगा।’

उन्होंने कहा कि डब्ल्यूएचओ को लगता है कि इससे निपटने के लिए सभी के लिए एक समान तरीका नहीं है लेकिन कुछ समान उपाय जरूर हैं।

ताकेशी ने कहा, ‘इनमें लोगों का पता लगाना, पृथक करना और जल्द से जांच कराना, पता लगने के बाद अन्य संपकरे को जल्द अलग करना तथा संक्रमण की रफ्तार कम करने और उसे रोकने के लिए लोगों के बीच दूरी सुनिश्चित करने के लिए अनेक सार्वजनिक स्वास्थ्य उपाय करना शामिल है।’

वार्ता
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment