दुनिया भर में कोरोना से संक्रमित छह लाख के पार

Last Updated 29 Mar 2020 01:24:41 AM IST

कोरोना वायरस के फैलने के बाद से पूरी दुनिया में इस महामारी के अब तक छह लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं।


दुनिया भर में कोरोना से संक्रमित छह लाख के पार

एएफपी के मुताबिक विश्व के 183 देशों में अब तक संक्रमण के छह लाख पांच हजार 10 मामले सामने आए हैं, जबकि 27,982 लोगों की मौत हो चुकी है। दूसरी ओर एक वेबसाइट ने इसकी संख्या 6,20,938 बताई है।

अमेरिका में कोरोना वायरस के संक्रमण के 1,05,019 मामले सामने आए हैं, जिनमें 1717 लोगों की मौत हो चुकी है।

सबसे ज्यादा मौत इटली में हुई है, जहां मृतकों की संख्या 9134 और संक्रमित मामलों की संख्या 86,498 है।

चीन इस महामारी का केंद्र है, जहां मरने वालों की संख्या 3295 और संक्रमित मामलों की संख्या 81,394 रही।

इटली में एक दिन में करीब 1,000 मरे

कोरोना वायरस का प्रकोप झेल रहे इटली में संक्रमण के मामले खतरनाक रूप से बढ़ गए हैं।

अधिकारियों ने आगाह किया है कि अभी संकट और गहरा सकता है, क्योंकि दुनियाभर में इसके मामले लगातार बढ़ रहे हैं।

अर्थशास्त्रियों का कहना है कि अकेले यूरोप में तीन लाख से अधिक लोग संक्रमित हैं, इस बीमारी के धीमा होने के बहुत कम संकेत मिले हैं और दुनिया पहले ही मंदी के दौर में जा चुकी है।

एएफपी
पेरिस/रोम


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment