पाक में कोरोना के 1,400 से अधिक मामले, 11 की मौत

Last Updated 29 Mar 2020 01:08:27 AM IST

पाकिस्तान में शनिवार को कोरोना वायरस के मामले 1,408 पर पहुंच गए वहीं, 11 लोगों की मौत हो चुकी है। पंजाब प्रांत देश में कोविड-19 के मामलों का केंद्र बनकर सामने आया है।


पाक में कोरोना के 1,400 से अधिक मामले, 11 की मौत

स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि कुल संक्रमित लोगों में से सात की हालत गंभीर है। ज्यादातर संक्रमित लोग ईरान से लौटे थे जहां 30,000 से अधिक मामले सामने आए हैं और 2,300 से अधिक लोग जान गंवा चुके हैं। पंजाब प्रांत में शनिवार को कोविड-19 के कुल 490 मामले सामने आए। यह आंकड़ा सिंध प्रांत के 457 मामलों से भी अधिक है। सिंध में ही देश का कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया था।

पंजाब के मुख्यमंत्री उस्मान बुजदर ने बताया कि पंजाब के 490 मामलों में से सबसे अधिक 207 मामले डेरा गाजी खान जिले से सामने आए हैं। खैबर पख्तूनख्वा में 180 मामले, बलूचिस्तान में 133 मामले, गिलगित-बाल्टीस्तान में 107 जबकि इस्लामाबाद में 39 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में दो मामले दर्ज किए गए। अभी तक 25 लोग बीमारी से उबर चुके हैं।

पंजाब के मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया कि फैसलाबाद में 22 वर्षीय मरीज की मौत होने से प्रांत में इस संक्रामक रोग से मरने वाले लोगों की संख्या पांच हो गई है। इस बीच, स्वास्थ्य सलाहकार जफर मिर्जा ने कहा कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की समीक्षा करने के लिए चीन के आठ डॉक्टरों का दल पाकिस्तान आएगा। वे स्थानीय डॉक्टरों के साथ अपने अनुभव साझा करेंगे।

भाषा
इस्लामाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment