ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन कोरोना पॉजिटिव
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने शुक्रवार को खुलासा किया कि वह कोरोना पॉजिटिव हैं, साथ ही उन्होंने कहा कि वह सेल्फ-आइसोलेशन में रहते हुए अपना काम करते रहेंगे।
![]() ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (फाइल फोटो) |
इससे पहले यहां ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। जॉनसन सरकार के कुछ मंत्री और सांसद भी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं।
जॉनसन ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट कर कहा, "मुझमें कोरोनावायरस के हल्के लक्षण विकसित हुए हैं, जोकि हल्की बुखार और लगातार खांसी है।"
उन्होंने कहा, " चीफ मेडिकल ऑफिसर की सलाह पर, मैंने टेस्ट करवाया और टेस्ट पॉजिटिव निकला। मैं घर से काम कर रहा हूं और सेल्फ-आइसोलेशन में हूं। और यह इस समय सबसे अच्छी चीज है।"
Over the last 24 hours I have developed mild symptoms and tested positive for coronavirus.
— Boris Johnson #StayHomeSaveLives (@BorisJohnson) March 27, 2020
I am now self-isolating, but I will continue to lead the government’s response via video-conference as we fight this virus.
Together we will beat this. #StayHomeSaveLives pic.twitter.com/9Te6aFP0Ri
| Tweet![]() |