पाकिस्तान में सामूहिक नमाज अदा करने पर प्रतिबंध

Last Updated 27 Mar 2020 05:39:52 AM IST

पाकिस्तान में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए शुक्रवार को जुमे की नमाज सामूहिक रूप से अदा करने को ‘प्रतिबंधित’ कर दिया गया है।


पाकिस्तान में सामूहिक नमाज अदा करने पर प्रतिबंध

धार्मिक मामलों के मंत्री नूर उल हक कादरी ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी।

श्री कादरी ने बताया कि मस्जिद प्रशासन, कर्मचारी और सीमित संख्या में श्रद्धालुओं को ही मस्जिद के भीतर नमाज की अनुमति होगी।

उन्होंने बताया कि मस्जिदें बंद नहीं होगी और नमाज और जिकर अंदर होता रहेगा।

गौरतलब है कि पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 1120 तक पहुंच चुकी है और आठ लोगों की इससे मौत हुई है।

वार्ता
इस्लामाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment