चीन में कोरोना के 78 नए मामले, हुबेई से आज से खत्म होगा लॉकडाउन
चीन में कोरोना वायरस संक्रमण के 78 नए मामले सामने आए हैं जिनमें से 74 मामले ऐसे हैं जो विदेशों से संक्रमण लेकर आए हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने मंगलवार को बताया, कोविड-19 से सात और लोगों की मौत की बाद मृतकों की संख्या 3,277 हो गई है।
![]() चीन में कोरोना के 78 नए मामले (File photo) |
राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने मंगलवार को बताया, चीनी मुख्यभूमि पर सोमवार तक कुल 81,171 लोग संक्रमित थे। इनमें बीमारी से मरने वाले 3,277 लोग, अभी भी इलाज करा रहे 4,735 मरीज और सेहत में सुधार होने के बाद अस्पताल से जाने दिए गए 73,159 मरीज शामिल हैं। सोमवार को चीन में 78 नये मामले सामने आए जिनमें से 74 विदेशों से संक्रमण लेकर आए लोग हैं। ऐसे मामलों की संख्या अब 427 हो गई है।
हुबेई से आज से खत्म होगा लॉकडाउन
चीन ने मंगलवार को घोषणा की कि वह घातक कोरोना वायरस के केंद्र बने हुबेई प्रांत में पांच करोड़ से ज्यादा आबादी पर लागू लॉकडाउन को बुधवार को खत्म करेगा। हुबेई की राजधानी वुहान में चल रहा लॉकडाउन 8 अप्रैल को खत्म होगा। इससे 1.1 करोड़ से ज्यादा की आबादी वाले शहर में लोगों पर लगी पाबंदी खत्म हो जाएगी। पिछले साल दिसम्बर में सबसे पहले वुहान में ही वायरस का पहला मामला सामने आया था।
| Tweet![]() |