अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव : बिडेन तीन प्राइमरीज जीते
अमेरिका के पूर्व उपराष्ट्रपति जो बिडेन डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दौड़ में आगे बढ़ गए हैं। उन्होंने तीन प्रमुख राज्यों में प्राइमरी में जीत हासिल करते हुए अपने मुख्य प्रतिद्वंद्वी सीनेटर बर्नी सैंडर्स से अहम बढ़त बना ली है।
![]() अमेरिका के पूर्व उपराष्ट्रपति जो बिडेन |
मंगलवार देर रात तक उन्होंने मिशिगन, मिसिसिपी और मिसूरी राज्यों में प्राइमरी चुनाव में जीत दर्ज की। डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दौड़ में बिडेन (77) और सैंडर्स (78) ही दो बड़े उम्मीदवार बचे हैं। मिशिगन में बाइडेन की जीत महत्वपूर्ण है क्योंकि सैंडर्स ने चार साल पहले हिलेरी ¨क्लटन को हरा कर राज्य में जीत हासिल की थी। डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद का नामांकन जीतने के लिए दोनों उम्मीदवार को 3,979 प्रतिनिधियों में से 1,991 प्रतिनिधियों का समर्थन चाहिए होगा। पेन्सिलवेनिया में अपने भाषण में बिडेन ने कहा, इस चुनाव में लोकतंत्र दांव पर है तथा देश और चार साल के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को नहीं झेल सकता जो नवम्बर में होने वाले चुनाव के लिए दूसरे कार्यकाल के लिए मुकाबले में हैं। बिडेन ने कहा, मैं बर्नी सैंडर्स और उनके समर्थकों का बिना थके काम करने के लिए शुक्रिया अदा करना चाहता हूं।
रैलियां रद्द : राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दौड़ में दो प्रमुख डेमोक्रेटिक दावेदारों, पूर्व अमेरिकी उपराष्ट्रपति जो बिडेन और सीनेटर बर्नी सैंडर्स ने कोरोनावायरस के चलते मंगलवार रात को होने वाली अपनी रैलियां रद्द कर दीं। समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, बिडेन के चुनावी अभियान संचालकों ने कहा है कि वे आगे होने वाले कार्यक्रमों के लिए भी सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारियों से सलाह लेते रहेंगे। वहीं सैंडर्स अभियान ने अपने बयान में कहा कि भविष्य के अपने कार्यक्रमों को लेकर वे स्थिति के आधार पर मूल्यांकन करेंगे।
| Tweet![]() |