चीन में 22 और मौत, पहली बार वुहान पहुंचे शी

Last Updated 12 Mar 2020 02:26:19 AM IST

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने सर्वाधिक प्रभावित वुहान शहर का पहला दौरा किया और घातक महामारी के खिलाफ युद्ध स्तर पर लड़ाई के लिए अधिकारियों और चिकित्सा कर्मियों की प्रशंसा की। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।


चीन : वुहान पहुंचे शी

इस बीच, स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा, चीन में कोरोना वायरस से 22 और लोगों की मौत के साथ ही मृतकों का आंकड़ा 3,158 पर पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि स्थिति को नियंत्रण में लाने में शुरुआती सफलता मिल गई है। मंगलवार को शी ने पहली बार वायरस के केंद्र वुहान का दौरा किया। राष्ट्रपति ने सामुदायिक निवास और उस अस्पताल का दौरा किया जहां कोविड-19 से गंभीर रूप से बीमार मरीजों का इलाज चल रहा है।  उन्होंने मरीजों, चिकित्सा कर्मियों, निवासियों और कार्यकर्ताओं, पुलिस अधिकारियों, सैन्य कर्मियों, अधिकारियों और स्वयंसेवियों से मुलाकात की। 

चेहरे पर मास्क लगाए और सैन्य एवं स्वास्थ्य अधिकारियों के अमले के साथ पहुंचे शी ने वुहान में अस्थायी अस्पताल पहुंचे और चिकित्सा कर्मियों तथा समुदायिक भवन के निवासियों से मिले। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने बताया कि मंगलवार को मुख्य भूभाग चीन से कोरोना वायरस के 24 नये मामले और 22 लोगों की मौत की जानकारी सामने आई।  आयोग ने बताया कि सभी 22 मौत हुबेई प्रांत और उसकी राजधानी वुहान में हुई।  मंगलवार तक चीन में कुल 80,778 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। इनमें पिछले तीन महीनों में बीमारी के कारण मरने वाले 3,158 लोग, इलाज करा रहे 16,145 लोग और सेहत में सुधार के बाद अस्पताल से छोड़े गए 61,475 लोग शामिल हैं।
आयोग ने बताया कि 31 नये संदिग्ध मामले सामने आए हैं जिससे संदिग्ध मामलों की संख्या 285 पर पहुंच गई है। कोविड-19 का प्रकोप धीरे-धीरे देश में खत्म हो रहा है लेकिन चीन में अब बाहर से आने वाले मामलों की संख्या बढ रही है जहां विदेशी और स्थानीय लोगों ने बीजिंग तथा अन्य शहरों में काम पर लौटना शुरू कर दिया है।
मंगलवार को ही संक्रमण के 10 ऐसे नये मामले सामने आए जो विदेश से आए हैं। इनमें से छह बीजिंग से, दो शंघाई से और एक-एक मामला शानदोंग और गांसू प्रांत से सामने आए। मंगलवार तक विदेशों से संक्रमण लेकर आने वाले 79 मामले सामने आए।

भाषा
पेइचिंग


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment