अमेरिका ने तालिबान पर किया हवाई हमला

Last Updated 05 Mar 2020 06:18:25 AM IST

अमेरिका ने बुधवार को तालिबान के लड़ाकों पर हवाई हमला किया। दक्षिणी हेलमंद प्रांत में अफगान सेना पर हुए हमले पर अमेरिकी सेना ने पिछले 11 दिनों में पहली बार जवाबी कार्रवाई की है। एक अमेरिकी सैन्य प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।


अमेरिका ने तालिबान पर किया हवाई हमला

सरकारी अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि तालिबान द्वारा रात में किए गए हमलों में अफगान सेना और पुलिस के कम से कम 20 कर्मियों की मौत हो गई है। प्रांतीय काउंसिल के सदस्य सैफुल्लाह अमीरी ने बताया, तालिबान के लड़ाकों ने मंगलवार रात कुंदुज के इमाम साहिब जिले में सेना की कम से कम तीन चौकियों पर हमला किया। इसमें कम से कम 10 सैनिकों और चार पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है। अफगानिस्तान में अमेरिकी बलों के प्रवक्ता सोनी लेगेट ने कहा कि चार मार्च को हेलमंद के नहर-ए-सराज में मौजूद तालिबान लड़ाकों के खिलाफ अमेरिकी सेना ने हवाई हमले किए जो एक जांच चौकी को निशाना बना रहे थे। लेगेट ने ट्वीट किया कि तालिबान के हमले के बाद जवाबी कार्रवाई की गई।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पत्रकारों को कहा कि तालिबान के मुख्य नेता से उनकी ‘बहुत अच्छी‘ बातचीत हुई है, इसके ठीक बाद हवाई हमले की खबर आई। शनिवार को ही तालिबान और अमेरिका के बीच विदेशी सेना को हटाने संबंधी ऐतिहासिक संधि हुई थी। हालांकि, दोहा में हुई संधि के बाद ही आतंकियों ने अफगानी सेना के खिलाफ हमले किए। लेगेट ने कहा, ‘हमने तालिबान को गैर जरूरी हमले रोकने के लिए और अपना वादा निभाना के लिए कहा। जैसा हमने कहा, हम जब भी जरूरी होगा अपने साथी का बचाव करेंगे।’

उन्होंने कहा कि हेलमंद में सुरक्षा चौकियों पर अकेले मंगलवार को ही घुसपैठियों ने 43 हमले किए। मंगलवार रात को मध्य उरुजगान प्रांत में भी घुसपैठियों ने पुलिस पर हमला किया। गर्वनर के प्रवक्ता जरगई इबदी ने एएफपी से कहा कि छह पुलिसकर्मी मारे गए जबकि सात घायल हो गए। गौरतलब है कि अमेरिका और तालिबान ने दोहा में शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए, जिसके मुताबिक अमेरिका और अन्य विदेशी सैनिक अगले 14 महीनों में अफगानिस्तान छोड़ देंगे।

एएफपी
काबुल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment