कोरोना वायरस चीन का सबसे बड़ा स्वास्थ्य आपातकाल

Last Updated 24 Feb 2020 05:41:04 AM IST

चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने रविवार को कहा कि कोरोना वायरस देश का सबसे बड़ा जन स्वास्थ्य आपातकाल है।


चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग

कोरोना वायरस से चीन में अबतक 2,442 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि लगभग 77 हजार लोग इससे संक्रमित हैं।
शी ने कोविड-19 प्रकोप की रोकथाम और नियंत्रण के लिए प्रयास दोगुने करने को लेकर बुलाई गई बैठक में कहा, ‘यह तेजी से और दूर तक फैलने वाला वायरस है और इस पर नियंत्रण पाना व इसे रोकना बहुत मुश्किल काम है।’ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये हुई बैठक की अध्यक्षता चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग ने की।
सरकारी प्रसारक सीसीटीवी की खबर के अनुसार शी ने कहा, यह हमारे लिए संकट की घड़ी है और यह बड़ी परीक्षा है।’ शी ने कहा कि महामारी से ‘निश्चित रूप से अर्थव्यवस्था और समाज पर बड़ा प्रभाव पड़ेगा’। हालांकि उन्होंने कहा कि ये प्रभाव ‘अल्पकालिक’ और नियंत्रित करने योग्य होंगे।

कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित वुहान शहर में स्वास्थ्य अधिकारियों ने वायरस से संक्रमित पाए गए लोगों को 14 दिन तक अलग रखने को कहा है। अधिकारियों ने रविवार को कहा कि चीन में कोरोना वायरस से 97 और लोगों की मौत हो गई है, जिसके मृतकों की संख्या बढकर 2,442 हो गई।

भाषा
वुहान


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment