कराची में जहरीली गैस से 11 लोगों की जान गयी

Last Updated 18 Feb 2020 03:19:03 PM IST

पाकिस्तान के कराची नगर में रहस्यमय जहरीली गैस के रिसाव से कम से कम 11 लोगों की मौत हो गयी और कई अन्य बीमार पड़ गये।


कराची में रहस्यमय जहरीली गैस रिसाव

पाकिस्तान के कराची नगर में रहस्यमय जहरीली गैस के रिसाव से कीमारी इलाके में रविवार की रात लोग सांस लेने में बहुत ज्यादा परेशानी होने पर समीप के अस्पतालों में पहुंचने लगे तब प्रशासन को इस घटना को लेकर अलर्ट किया गया।      

डॉन अखबार के मुताबिक इस जहरीली गैस के रिसाव के स्रोत के बारे में अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है। अधिकारियों के अनुसार अबतक 11 लोगों की जान चली गयी है।      

जियाउद्दीन अस्पताल के प्रवक्ता आमित शहजाद ने अखबार को बताया कि पिछले दो दिनों में अस्पताल के कीमारी कैंपस में नौ मौतें हुई हैं।      

पुलिस के अनुसार दो अन्य मौतें कुटियाना अस्पताल में हुईं।    

दर्जनों अन्य व्यक्ति शहर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराये गये हैं।      

कराची के पुलिस प्रमुख गुलाम नबी मेमन ने कहा, ‘‘अबतक हमें इस घटना के संभावित कारण का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।’’      

इस बीच कराची के आयुक्त इफ्तिकार शालवानी ने कहा कि एक जहाज इस जहरीली गैस का शायद कारण हो सकता है जिससे सोयाबीन या उसी जैसा कुछ और उतारा जा रहा था।      

उन्होंने कहा, ‘‘जब जहाज से सामान उतारना रोक दिया गया, बदबू भी गायब हो गयी।’’

    

हालाकि समुद्री विषय के मंत्री अली जैदी ने इस खबर को बकवास बताया कि ऐसा सोयाबीन के जहाज की वजह से हुआ कयोंकि उसके चालक दल और जहाज सुरक्षित हैं।      

एआरवाई न्यूज के मुताबिक सिंध प्रांत के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने कराची के आयुक्त से इस संबंध में रिपोर्ट मांगी है।

भाषा
कराची


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment