अमेरिका ने किया ट्राइडेंट-IIमिसाइल का सफल परीक्षण

Last Updated 17 Feb 2020 10:48:21 AM IST

अमेरिका ने परमाणु हथियार को ले जाने में सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल ट्राइडेंट-II(डी5एलई) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है।


अमेरिकी नौसेना ने यह जानकारी दी।

अमेरिकी नौसेना की ओर से रविवार को जारी बयान के अनुसार कैलिफोर्निया के सैन डिएगो के तट से ओहियो श्रेणी की इस बैलिस्टिक मिसाइल को पनडुब्बी यूएसएस मेन (एसएसबीएन-741) से दागा गया।

उन्होंने कहा कि यह मिसाइल एक रणनीतिक हथियार प्रणाली है और  इसकी मारक क्षमता सटीक है।

ट्राइडेंट-IIरणनीतिक हथियार  प्रणाली है इस मिसाइल को मूल रूप से 2024 तक के लिये डिजाइन किया गया था। हाल ही में इसका विस्तार किया गया है, अब यह 2040 तक अमेरिकी नौसेना बेड़े में शामिल रहेगी।

स्पूतनिक
वाशिंगटन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment