पाकिस्तान में जहरीली गैस से 4 लोगों की मौत, 15 अस्पताल में भर्ती

Last Updated 17 Feb 2020 10:12:42 AM IST

पाकिस्तान के कराची में सब्जियों के एक कंटेनर से जहरीली गैसें निकलने से कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और 15 लोग बीमार हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


(प्रतीकात्मक तस्वीर)

कंटेनर को रविवार रात एक मालवाहक पोत से केमारी बंदरगाह क्षेत्र में उतारा गया था।    

डीआईजी शरजील खराल ने पत्रकारों से कहा, ‘‘शुरुआती जांच में पता चला है कि जैक्सन मार्केट में लोगों ने जैसे ही कंटेनर खोला, उसमें से धुआं निकलने लगा, जिससे लोगों को सांस लेने में तकलीफ होने लगी और वे बेहोश हो गए।’’     

खराल ने कहा, ‘‘उन्हें पास ही के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चार लोगों की मौत हो गई और 15 लोगों का उपचार चल रहा है।’’     

उन्होंने बताया कि पुलिस ने बंदरगाह अधिकारियों और पाकिस्तानी नौसेना से मालवाहक पोत के बारे में जानकारी मांगी है।

भाषा
कराची


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment