चीन में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 1650 के पार

Last Updated 16 Feb 2020 12:44:44 PM IST

चीन में कोरोनावायरस (कोविड-19) महामारी के कारण 142 और लोगों की मौत होने की वजह से रविवार को इससे मरने वालों की कुल संख्या 1,665 हो गई।


चीन में कोरोनावायरस (कोविड-19) महामारी

राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) के अनुसार, शनिवार से 2,009 ताजा मामले सामने आए हैं, जो एक दिन पहले सामने आए 2,641 मामलों के मुकाबले कम है।

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, देश में कोरोनोवायरस के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर अब 68,500 हो गई है।

प्रांतीय स्वास्थ्य आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, देश में कोरोनावायरस से सबसे अधिक मौत हुबेई प्रांत में हुई है, यहां 1,596 लोगों की मौत हुई है।

हुबेई से करीब 1,850 नए मामले सामने आए हैं, जो एक दिन पहले 2,400 मामलों के मुकाबले कम है। मध्य-पूर्व प्रांत में कुल मामलों की संख्या 56,000 पार कर गई है।

प्रांतीय राजधानी वुहान, जहां पहली बार बीमारी की पहचान की गई थी, वहां इसका प्रकोप जारी है। वहां 24 घंटों में 110 लोगों की मौत हुई है।

अधिकारियों ने शनिवार को घोषणा की कि उन्होंने शहर में 20,000 से अधिक चिकित्सा पेशेवरों को तैनात किया है।

एनएचसी ने कहा कि शनिवार से देश भर में 219 गंभीर मामलों की पहचान की गई, जबकि 1,323 लोगों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई।

महामारी शुरू होने के बाद से 9,400 से अधिक मरीजों को छुट्टी दे दी गई है।

आयोग ने कहा कि पिछले 24 घंटों में 2,000 से ज्यादा नई संभावित मामलों की पहचान के साथ संदिग्ध मामलों की संख्या रविवार को बढ़कर 8,228 हो गई।



शनिवार को एशिया से बाहर फ्रांस से पहली मौत की सूचना के बाद, चीन के बाहर मरने वालों की संख्या चार हो गई है, जापान, फिलीपींस और हांगकांग तीनों में भी एक-एक की मौत हुई है।

यह वायरस दुनिया भर के लगभग 30 देशों में फैल चुका है, लेकिन चीन में कुल मामलों का लगभग 99 प्रतिशत है।

आईएएनएस
बीजिंग


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment