जिनपिंग को कोरोना वायरस पर जीत का पूरा भरोसा, हम इस दानव को छिपने नहीं देंगे

Last Updated 11 Feb 2020 06:29:42 AM IST

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कोरोना वायरस पर नियंत्रण पाने के लिए किए जा रहे प्रयासों का निरीक्षण करने के लिए सोमवार को मास्क पहनकर पेइचिंग का दौरा किया और कहा कि वैसे तो स्थिति ‘बहुत गंभीर’ है लेकिन चीन इस महामारी पर पूर्ण जीत हासिल करेगा। यह बीमारी उनके नेतृत्व के लिए सबसे बड़ी चुनौती के रूप में सामने आई है।


पेइचिंग में सोमवार को एक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना वायरस प्रभावित मरीजों को देखने पहुंचे राष्ट्रपति शी जिनपिंग का हेल्थ चेक करतीं एक चिकित्साकर्मी।

रविवार को 98 और मरीजों की मौत की खबर सामने आने के साथ ही घातक कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 910 हो गई है जबकि इस संक्रमण के सत्यापित मामले बढ़कर 40,235 हो गए। शी इन दिनों ज्यादातर अपने घरों में ही रहे जबकि उनके नंबर 2 और प्रधानमंत्री ली केकियांग एवं अन्य वरिष्ठ कम्युनिस्ट पार्टी पदाधिकारियों ने विषाणु के केंद्र वुहान और अन्य प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया।

सोमवार को शी भी महामारी की रोकथाम के उपायों और प्रयासों का निरीक्षण करने के लिए बाहर निकले। समाचर एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार मास्क लगाए हुए शी ने डॉक्टरों से बातचीत की और मरीजों के इलाज के बारे में जानकारियां ली।

उन्होंने इस बीमारी के केंद्र वुहान के अस्पताल को वीडियो कॉल किया। शी ने पहले इस विषाणु को दानव करार दिया था। उन्होंने पिछले महीने यहां विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख ट्रेडोस अधनोम घेब्रेयेसुस के साथ बैठक में कहा था, हम इस दानव को छिपने नहीं दे सकते। शी ने सोमवार को कहा, फिलहाल स्थिति बहुत गंभीर बनी हुई है। उन्होंने कहा, पूरी पार्टी, सशस्त्र बल और चीन के सभी नस्लीय समूहों के लोग हुबेई प्रांत और उसकी राजधानी वुहान के लोगों के साथ खड़े हैं।

हुबेई और वुहान महामारी रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए शीर्ष प्राथमिकता है। विदेश मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना वायरस से 27 विदेशी संक्रमित हो गए हैं और दो की मौत हो गई है। शनिवार को जिन 98 लोगों की जान गई, उनमें से ज्यादातर हुबेई प्रांत के थे।

भाषा
पेइचिंग


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment