WHO ने दी चेतावनी- कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर सतर्क रहे सभी देश

Last Updated 10 Feb 2020 11:43:46 AM IST

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कोरोना वायरस का संक्रमण चीन से बाहर फैलने को लेकर अन्य देशों को आगाह किया है।


डब्ल्यूएचओ ने अन्य देशों से अपील की है कि वे इस घातक विषाणु के उनके देश में पहुंचने की आशंका के मद्देनजर उससे निपटने के लिए तैयार रहें।      

 

डब्ल्यूएचओ प्रमुख तेदरोस अदहानोम गेब्रेयसस ने कहा कि उन लोगों के भी इस विषाणु से संक्रमित होने के ‘‘चिंताजनक मामले’’ सामने आए हैं जो कभी चीन नहीं गए। इस विषाणु के कारण 900 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।    

गेब्रेयसस ने अपना जीवन जोखिम में डालकर इस महामारी को काबू करने के लिए ‘‘हर संभव कोशिश’’ कर रहे चिकित्सकों, नर्सें और स्वास्थ्यकर्मियों की सराहना की और उन्हें ‘‘असल नायक’’ करार दिया।      

डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक गेब्रेयसस ने ट्वीट किया, ‘‘उन लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के चिंताजनक मामले सामने आए हैं जो कभी चीन नहीं गए हैं। ऐसे कुछ मामलों का पता चलना अन्य देशों में इसके व्यापक प्रसार की ओर इशारा हो सकता है। संक्षेप में, यह संभवत: केवल शुरुआत है।’’   उन्होंने कहा, ‘‘इस लोक स्वास्थ्य आपात स्थिति में सभी देशों को इस विषाणु के पहुंचने की आशंका के मद्देनजर तैयार रहने के अपने प्रयास तेज कर देने चाहिए और इसके पहुंचते ही इसे काबू करने के लिए हर संभव कोशिश करनी चाहिए।’’    

गेब्रेयसस ने कहा कि कोरोना वायरस का चीन के बाहर प्रसार धीमा हुआ है, लेकिन यह कभी भी बढ सकता है। उन्होंने कहा, ‘‘वित्तीय एकजुटता की भावना के तहत दान देने वाले आगे आए हैं लेकिन हम अभी 67 करोड़ 50 लाख डॉलर के हमारे लक्ष्य पर नहीं पहुंचे है।’’     

 

चीन में घातक कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढकर 908 हो गई है और इसके संक्रमण के 40,000 से अधिक मामलों की पुष्टि हो चुकी है।    

भाषा
जिनेवा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment