हुबेई में कोरोना वायरस के उपचार के लिए 2,250 चिकित्सा कर्मियों की कमी

Last Updated 07 Feb 2020 12:12:09 PM IST

चीन के हुबेई प्रांत में जानलेवा कोरोना वायरस के मरीजों का उपचार करने के लिए कम से कम 2,250 चिकित्सा कर्मियों की की कमी है।


प्रांत के डिप्टी गर्वनर यांग युनयान ने गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी है।

उन्होंने कहा कि हुबेई प्रांत में कोरोना वायरस से निपटने के लिए बुधवार को 107 चिकित्सा दलों को प्रांत में भेजा गया है जिनमें 10,596 चिकित्सा कर्मी शामिल हैं।  इनमें से 9,061 चिकित्सा कर्मियों को कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित वुहान शहर में भेजा गया है।

गौरतलब है कि नये कोरोना वायरस का पहला मामला दिसंबर में चीन के वुहान शहर में सामने आया था और इसके बाद यह वायरस 25 से अधिक देशें में फैल गया। चीन में कोरोना वायरस से अभी तक 636 लोगों की मौत हो गई है और 31,161 लोगों में इस संक्रमण के पाये जाने की पुष्टि हुई है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कोरोना वायरस के मद्देनजर गत सप्ताह वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल की घोषणा की थी।

शिन्हुआ
वुहान


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment