Coronavirus: जापान के डायमंड प्रिंसेज क्रूज पर 61 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित
जापान में कोरोना वायरस के फैलने के भय से बंदरगाह पर अलग किये गये ‘डायमंड प्रिंसेज’ नामक एक क्रूज जहाज पर कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 61 हो गयी है।
![]() |
एनएचके प्रसारक ने शुक्रवार को अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी।
डायमंड प्रिंसेज नामक क्रूज जहाज में सोमवार को एक यी नये कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया जिसके बाद संक्रमण को रोकने के लिए इस जहाज को योकोहामा बंदरगाह पर अलग रखने का फैसला लिया गया और इसमें सवार यात्रियों को अपने-अपने कमरों में ही रहने के लिए कहा गया। इस क्रूज जहाज पर करीब 3700 लोग सवार हैं।
चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 636 हो गयी है, जबकि 31,161 लोगों में इस संक्रमण के पाये जाने की पुष्टि हुई है।
गौरतलब है कि दिसंबर 2019 में चीन के वुहान शहर में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया था जिसके बाद से अब तक यह 25 से अधिक देशों में यह फैल चुका है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कोरोना वायरस के मद्देनजर गत सप्ताह ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी की घोषणा की थी।
VIDEO: #Coronavirus cases on cruise ship quarantined off Japan rise to 61 pic.twitter.com/bGpfzCo45X
— AFP news agency (@AFP) February 7, 2020
| Tweet![]() |