ट्रम्प ने ईरान को दी सख्त चेतावनी

Last Updated 05 Jan 2020 03:34:34 PM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ईरान को सख्त चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि वह अमेरिका को दोबारा निशाना बनाता है, तो उस पर अब तक का सबसे बड़ा हमला किया जायेगा।




अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब पूरी दुनिया ईरान और अमेरिका से शांति बनाये रखने की अपील कर रही है। 

श्री ट्रम्प ने रविवार को ट्वीट कर कहा, ‘‘उन्होंने (ईरान) हम पर हमला किया और हमने उसका जवाब दिया। यदि वे फिर से हमला करते हैं, तो मैं उन्हें सख्त हिदायत देना चाहता हूं कि वे ऐसा न करें, वरना हम उन (ईरान) पर अब तक का सबसे बड़ा हमला करेंगे।’’

उन्होंने कहा कि अमेरिका ने सैन्य उपकरण पर 20 खरब डॉलर खर्च किया है। अमेरिका के पास दुनिया में सबसे अधिक और अब तक के सबसे अच्छे सैन्य उपकरण हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘यदि ईरान अमेरिकी अड्डे या किसी अमेरिकी नागरिक पर हमला करता है, तो हम बेझिझक उसके खिलाफ कुछ नये और अच्छे उपकरणों का इस्तेमाल करेंगे। अमेरिका ईरान की कार्रवाई का तीव्र गति से मुंहतोड़ जवाब देगा। अमेरिका अब और खतरा नहीं चाहता है।’’



उल्लेखनीय है कि अमेरिका द्वारा किये गये हवाई हमले में ईरानी कमांडर मेजर जनरल कासिम सुलेमानी तथा कई उसके सहयोगियों के मारे जाने के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है। भारत ने दोनों देशों से संयम बरतने की अपील की है, जबकि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के तीन स्थायी देश चीन, रूस तथा फ्रांस अमेरिकी हमले से उत्पन्न स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं।

वार्ता
वाशिंगटन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment