यूएन में अकबरुद्दीन ने फर्जी वीडियो साझा करने को लेकर इमरान की आलोचना की, कहा...

Last Updated 04 Jan 2020 01:33:31 PM IST

संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन ने फर्जी वीडियो शेयर करने को लेकर पाकिस्तान के प्रधानमंी इमरान खान की शनिवार को निंदा की।


सैयद अकबरुद्दीन (फाइल फोटो)

अकबरुद्दीन ने अपने ट्वीट में ‘‘ओल्ड हैबिट्स डाई हार्ड हैशटेग’’ भी किया।

खान ने ट्वीट कर हमले का वीडियो शेयर कर कहा था कि पुलिस उत्तर प्रदेश में एक मुस्लिम को पीट रही है जबकि वास्तव में यह वीडिया सात वर्ष पहले बंगलादेश का था। बाद में चौतरफा किरकरी होने के बाद पाकिस्तानी प्रधानमंी ने अपना ट्वीट हटा दिया था।

पंजाब के मुख्यमंी अमरिंदर सिंह द्वारा ननकना साहिब में उपद्रवियों द्वारा हमले करने का मामला सामने आने के बाद श्री खान से मदद मांगी थी जिसके बाद पाकिस्तान के प्रधानमंी ने इस वीडियो को शेयर किया था।

इस बीच भारत सरकार ने भी नानकना साहिब में हुए हमले की ¨नदा करते हुए पाकिस्तान से जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई करने और श्रद्धालुओं को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की थी। पाकिस्तान ने हालांकि बयान जारी कर कहा था कि इस हमले में किसी भी सिख श्रद्धालु को चोट नहीं पहुंची है।

वार्ता
न्यूयॉर्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment