महाभियोग प्रस्ताव पास: क्या चली जाएगी ट्रंप की कुर्सी?

Last Updated 19 Dec 2019 09:36:17 AM IST

अमेरिकी हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ संसद के काम में बाधा डालने और पद के दुरुपयोग के आरोप में महाभियोग प्रस्ताव पारित कर दिया।


राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)

ट्रंप अमेरिका के इतिहास के तीसरे ऐसे राष्ट्रपति बन गए जिनके खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पारित किया गया है।

ट्रंप पर जो बाइडेन समेत अन्य प्रतिद्वंद्वियों की छवि खराब करने के लिए यूक्रेन से गैरकानूनी तरीके से मदद मांगने का आरोप है।

इसके अलावा उनपर संसद के काम में बाधा डालने का भी आरोप है।

निचले सदन से प्रस्ताव पारित हो जाने के बाद अब ऊपरी सदन सीनेट में उन पर मुकदमा चलेगा। सीनेटर इस बात पर फैसला लेंगे कि ट्रंप को उनके पद से हटाया जाए या नहीं।

वार्ता
वॉशिंगटन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment