ट्रंप ने किए हांगकांग विधेयक पर हस्ताक्षर

Last Updated 29 Nov 2019 05:17:08 AM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हांगकांग पुलिस को भीड़ पर नियंत्रण करने वाले हथियारों के निर्यात पर प्रतिबंध लगाने वाले एक बिल पर हस्ताक्षर कर उसे मंजूरी प्रदान कर दी है।


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (file photo)

व्हाइट हाउस ने बुधवार को एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी।

वक्तव्य के मुताबिक राष्ट्रपति ने ‘हांगकांग मानवाधिकार एवं लोकतंत्र अधिनियम 2019’ नामक एस-1838 और एस-2710 कानून पर हस्ताक्षर कर उसे मंजूरी प्रदान कर दी है।

इस कानून के मुताबिक हांगकांग को प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने वाले पुलिस उपकरणों के निर्यात पर प्रतिबंध लगाया गया है।

ट्रम्प ने वक्तव्य में कहा कि वह चीन और उसके राष्ट्रपति शी जिनपिंग तथा हांगकांग के लोगों का सम्मान करते हैं इसके बावजूद इस बिल पर हस्ताक्षर कर रहे हैं।

एजेंसी
वाशिंगटन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment