गोटाबाया ने श्रीलंका के 7वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली

Last Updated 18 Nov 2019 03:26:25 PM IST

श्रीलंका के पूर्व रक्षामंत्री गोटाबाया राजपक्षे ने सोमवार को देश के सातवें कार्यकारी राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली है।




गोटाबाया श्रीलंका के 7वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ

डेली मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, श्रीलंका के पोडुजना पेरामुना (एसएलपीपी) पार्टी के उम्मीदवार राजपक्षे ने राष्ट्रपति चुनाव में जीत दर्ज की है, और रविवार को उन्हें राष्ट्रपति घोषित किया गया।

शपथ ग्रहण समारोह श्रीलंका के प्राचीन बौद्ध शहर अनुराधापुरा स्थित रुवानवेलिसया में आयोजित किया गया था।

एसएलपीपी के अलावा विपक्षी नेता महिंदा राजपक्षे, पार्टी के अध्यक्ष जी. एल. पीरिस, नेशनल ऑर्गनाइजर बेसिल राजपक्षे, प्रधानमंत्री रनिल विक्रमसिंघे और अन्य राजनेता समारोह में उपस्थित रहे।



गोटाबाया ने 25 प्रशासनिक जिलों में से 16 जिलों -कालूतरा, गॉल, मतारा, हंबनटोटा, मोनारगला, रत्नापुरा, बादुल्ला, कुरुनगला, पुट्टलम, गम्पहा, कैंडी, मताले, पोलोन्नारुवा, कोलंबो, केगेल और अनुराधापुरा में जीत हासिल की थी।

आईएएनएस
कोलंबो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment